इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो शेयर करने पर पुलिस ने किया मुक़दमा दर्ज

देहरादून। इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो शेयर करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाने में तैनात दरोगा राकेश चैधरी ने राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 25 जनवरी को उसको एक प्रार्थना पत्र की जांच सौपी थी। जाखन से मिले जांच प्रार्थना पत्र की उसके द्वारा जब जांच की गयी तो जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल साइबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल के अन्तर्गत टिप लाईन के माध्यम से इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी, वीडियो शेयर किया गया जिसकी आईपी डिटेल सम्बन्धी आईएसपी से प्राप्त की गयी जिसमें मोबाइल नम्बर जो जयराम मौर्य पुत्र रामकिशोर मौर्य निवासी बापूनगर जाखन देहरादून के नाम पर होना ज्ञात हुआ है, प्रथम दृष्टया सही पाया गया। उक्त प्रकरण आईटी एक्ट की धारा 67(बी) की हद को पहुंचता है जिसमें विवेचना होना अति आवश्यक है। प्रकरण में सम्बन्धित वीडियो डिटेल को एक सीडी राइटेक्स, सीटीआर रिकोर्टडेबल 700 एमबी में कापी किया गया है जो साईबर थाना पुलिस स्टेशन द्वारा 65बी साक्ष्य अधिनियम 1872 के तहत प्रमाणित कर प्रमाण पत्र सहित दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *