नंदा देवी एक्सप्रेस में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने चोरी के समान के साथ धर दबोचा।
आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन हजरत निजामुद्दीन दिल्ली से देहरादून सफर के दौरान नंदा देवी एक्सप्रेस थर्ड एसी कोच में पिछले कुछ दिनों पहले एक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
चोरी की घटना का खुलासा करने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक रेलवे अजय गणपति कुंभार के आदेश पर डिप्टी पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती के दिशा निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया पुलिस टीम ने मुखबिर व एसओजी, जीआरपी की मदद से चोरी हुए माल के साथ पूर्व में हुए चोरियों के माल को भी बरामद कर लिया।
इस पूरे मामले की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे अजय गणपति कुंभार ने कहा कि अभियुक्त राजू थापा मूल रूप से नेपाल का निवासी है लेकिन पिछले कुछ दिनों सेवा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश मैं रह रहा था आपको बता दें कि राजू थापा मुजफ्फरनगर से सूट बूट पहनकर रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर से देहरादून तक टीटी से बात कर बिना टिकट के टीटी को ₹700 देकर एक सेकंड क्लास में बैठ जाता था और हरिद्वार में जो यात्री सोए रहते थे उनका बैग, हैंडबैग जैसे कीमती सामान चोरी कर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतर जाता था चूंकि अभियुक्त देखने में चोर प्रतीत नहीं होता था इसलिए आमतौर से यात्रियों को उस पर शक भी नहीं होता था लेकिन इस बार रेलवे पुलिस की सूझ बूझ से शातिर चोर राजू थापा की सारी की सारी चालाकी धरी रह गई …..