अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव परिणामों के लिए गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य पूर्व सांसद पी.एल. पूनियां एवं सांसद रजनी पाटिल 18 जुलाई से 20 जुलाई तक उत्तराखण्ड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव परिणामों के लिए गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य, पूर्व सांसद पी.एल. पूनियां एवं सांसद रजनी पाटिल 18 जुलाई को 3 दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे पर पहुंचेंगे।
उत्तराखण्ड दौरे के दौरान कमेटी के सदस्य पांचों संसदीय क्षेत्रों के पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायको, एआईसीसी, पीसीसी सदस्यों, जिला, ब्लाक व नगर कांग्रेस अध्यक्षों तथा अनुषांगिक संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्षगणों के साथ मुलाकात करेंगे।