बनभूलपुरा हिंसा में शामिल 5 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीते 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध अतिक्रमण हटाने गई पुलिस-प्रशासन की टीम पर कुछ उपद्रवदियों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हिंसा इतनी बढ़ गई थी की जान माल का भी काफी नुकसान हुआ था। पुलिस ने भी कार्यवाही करते हुए कई अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लगातार सभी अपराधियों की धड़पकड़ पर लगी है और इसी क्रम में अब पुलिस ने पांच महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया हल्द्वानी हिंसक घटना में शामिल पांच महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी और अन्य वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रव और पत्थरबाजी में शामिल महिलाओं की गहनता से छानबीन के बाद पुलिस ने पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है जिसमें आगे भी जैसे-जैसे इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ती जाएगी अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। अब तक बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस द्वारा टोटल 89 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *