विद्युत तारों की चपेट में आने से लाइनमैन बुरी तरह से झुलसा

हल्द्वानी। राजपुरा निवासी राकेश राय विद्युत विभाग में ठेकेदार प्रणाली के अंतर्गत लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार को राकेश घर से काम के लिए निकले थे। उनके साथी विपिन ने बताया कि लाइनों से जंपर हटाने के लिए करीब 11.30 बजे शटडाउन लिया गया था। आंवला चैकी के पास स्थित एक बिजली पोल पर चढ़कर लाइन को ठीक किया जा रहा था।
इसी दौरान इनवर्टर बैक का करंट आने की वजह से लाइनमैन राकेश बिजली करंट की चपेट में आ गया और तारों पर ही झूलने लगा। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बचाने के प्रयास किए और किसी तरह राकेश को तारों की चपेट से छुड़ाते हुए नीचे गिराया। हादसे में राकेश की जान बाल बाल बची।

मौके पर मौजूद मेडिकल कॉलेज के एमएसडब्ल्यू पद पर कार्यरत विजय हेडिया ने घायल राकेश को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार शुरू हुआ। राकेश के घुटने और सीने से ऊपर के शरीर में चोट आई है। इसके अलावा उनका दाहिना हाथ झुलस गया है। चिकित्सक एक से डेढ़ घंटे बाद अस्पताल से डिस्चार्ज करने की बात कह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *