करीब ढाई लाख पंजीकृत छात्रों ने परीक्षाएं दी
हल्द्वानी। उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सोमवार से पूरे प्रदेश में शुरू हो गया है। इसके लिए 30 मूल्यांकन केंद्रों में छह हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। मूल्यांकन कार्य नौ मई तक किया जाएगा। इसके बाद शिक्षा बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारियां करेगा।
इस बार बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चली थीं। करीब ढाई लाख पंजीकृत छात्रों ने परीक्षाएं दी थीं। बोर्ड के शोध अधिकारी मनोज पाठक ने बताया कि पहले दिन 30 मूल्यांकन केंद्रों के प्रत्येक दो-दो मास्टर ट्रेनरों ने चरणबद्ध मूल्यांकन का तरीका शिक्षकों को सिखाया। मूल्यांकन कार्य में अनुभवी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि बच्चों की मेहनत के अनुकूल उन्हें नंबर दिए जा सकें। नौ मई तक मूल्यांकन कार्य चलेगा। एक शिक्षक हाईस्कूल की 40 उत्तर पुस्तिकाएं जांचेगा, जबकि इंटर में एक शिक्षक को 30 उत्तर पुस्तिकाएं एक दिन में जांचनी होंगी। करीब 13 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होनी है।