131 वर्षों से देहरादून की शान बड़ा रहा रिफॉम्ड परेशप्टेरियन चर्च

क्रिसमस के मौके पर विशेष प्रार्थना सभाओं का होता है आयोजन

धूम – धाम से मनाया गया प्रभु यीशू का जन्म दिवस

देहरादून। 25 दिसंबर : 18 वीं शताब्दी में बनाया गया यहा चर्च शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाए हुए है। शहर के बीचों-बीच शान से खड़ा यह चर्च बेजोड़ वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। इंग्लिश शैली का बना चर्च करीब चालीस 40 फुट लंबा और 18 फुट ऊंचा है। क्रिसमस पर्व के लिए चर्च को बहुत खूबसूरती से सजाया गया है।

शहर के बीचों बीच ब्रिटिश काल में बना रिफॉम्ड परेशप्टेरियन चर्च 131 वर्ष पुराना है। चर्च के फाउंडर मेंबर स्व० श्री राय बहादुर पंडित केशवा नंद मम्गाईन, स्व ० श्री एनसी घोष, स्व० श्री एम ० एम घोष एवं स्व० श्री के मनवा रहे हैं’ इस के साथ ही सर्व प्रथम स्वर्गीय रेव्ह० के० मनवा 1884 से 1920 तक पासबान रहे।

यह चर्च 1890 में बनकर तैयार हुआ। ऐतिहासिक और बेजोड़ वास्तुकला के कारण रिफॉम्ड परेशप्टेरियन चर्च आज भी शहर की शान में खड़ा है। इन दिनों सुबह और सायं के समय प्रार्थना के लिए भी काफी भीड़ जुट रही है। क्रिसमस के मौके पर आज यहां विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा और हर संप्रदाय के लोग यहां इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने एकत्र होते हैं ।

क्रिसमस के मौके पर आज यहां प० बी० के० दास द्वारा विशेष क्रिसमस प्रार्थना का आयोजन किया गया। चर्च में केरेल गीतों को गया जिस के द्वारा उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए एवं सभी ने प्रभु यीशू मसीह के जन्म दिन को उत्सहा पूर्वक मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *