शिक्षा विभाग में 21 हेडमास्टर के तबादले, जानिए किसे मिले क्या तैनाती

शिक्षा विभाग ने अनिवार्य और अनुरोध श्रेणी में आ रहे 21 हेडमास्टर के तबादले कर दिए। तबादला ऐक्ट के तहत 10 जुलाई तक तबादला आदेश किए जाने थे। संपर्क करने पर शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने तबादलों की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अन्य कैडर में भी तबादलों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

इनके आदेश भी किए जा रहे हैं। अनुरोध के आधार पर दंपत्ति श्रेणी में तीन वरिष्ठ कार्मिक में तीन और एक विधुर श्रेणी में तबादला हुआ है। कंप्यूटर की चूक की वजह से हेड मास्टर बिरेंद्र सिंह गुसाई का नाम अनुरोध और अनिवार्य की दोनो लिस्ट में आ गया था। बाद में उनका नाम अनिवार्य से अमान्य कर दिया गया।

अनुरोध के आधार पर इनके तबादले हुए: सेवाराम सैनी, राकेश कुमार सेमल्टी, दिनेश कुमार पुंडीर, दिनेश सिंह रावत,  गोविंद सिंह पंवार, प्रकाश खुगशाल, बिरेंद्र सिंह गुसाई,
अनिवार्य तबादले: कमलेश्वर प्रसाद पैन्यूली, बलवंत सिंह,संजय कुमार पांडे, राजेश्वर प्रसाद, कमलेश प्रसाद उनियाल, विलोचनमणि, किशोर कुमार डोबरियाल, मदन सिंह बिष्ट, विष्णुदत्त मिश्रा, प्रवीण चंद्र जोशी, अनुज कुमार श्रीवास्तव ध्रुब कुमार, डिंगर देव कापड़ी, गणेशचंद्र। मिनिस्टीरियल कर्मियों के भी तबादले: देर रात शिक्षा विभाग ने 60 मिनिस्ट्रियल कर्मियो के भी तबादले कर दिए। इनमे ंवरिष्ठ सहायक, प्रधान सहायक, प्रशासनिक और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *