देश भर के नौ लाख तीर्थ यात्रियों ने अभी तक चारधाम के दर्शन कर लिए हैं। बदरीकेदार मंदिर समिति की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार केदारनाथ धाम में अभी तक सर्वाधिक 3 लाख 12 हजार से अधिक तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।बदरीनाथ धाम के दर्शन 2 लाख 82 हजार, गंगोत्री में 1 लाख 73 हजार जबकि यमुनोत्री में 1 लाख 28 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने दर्शन कर लिया है। मंदर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि चारधाम में अभी तक नौ लाख के करीब तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं।
बाबा केदार के दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु
केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन जरूरी करने पर यात्री संख्या में थोड़ा अंतर आया किंतु भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। 6 मई को भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोले गए। सोमवार को यात्री संख्या में भी 3 लाख पार हो गई। महज 18 दिनों की केदारनाथ यात्रा में 312732 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए है।
बदरीनाथ-हेमकुंड को टोल फ्री नम्बर जारी
चमोली प्रशासन के अनुसार बीते रविवार तक बदरीनाथ धाम में 258970 तीर्थयात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन तीर्थयात्रियों को हर संभव मदद पहुंचानें के साथ ही यात्रा को सुगम बनाने में जुटा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रा मजिस्ट्रेट के माध्यम से व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी रखी जा रही है।
समस्या के त्वरित समाधान के लिए जिले में कंट्रोल रूम संचालित है। कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 01372-251437, 1077 एवं मोबाइल नंबर 7055753124 व 9068187120 पर मिलने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान किया जा रहा है। इसके अलावा चारधाम यात्रा मार्ग से संबधित महत्वपूर्ण अधिकारियों के दूरभाष नंबर भी प्रचारित किए जा रहे है। यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है।