‘लखनऊ का नाम प्रयागराज’ TRS प्रवक्ता ने टीवी पर कर दी गलती, एंकर ने लगाई फटकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार के संबोधन के बाद तेलंगाना में हैदराबाद का नाम बदलने को लेकर कयासों का दौर जारी है। इसी बीच राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के प्रवक्ता की एक गलती चर्चा का विषय बन गई है। एक टीवी डिबेट के दौरान शहरों के नाम बदलकर प्रयागराज करने को लेकर बात बिगड़ गई। हालात ऐसे हुए कि एंकर ने प्रवक्ता को तथ्य सुधारने की सलाह दे दी।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भाग्यनगर का जिक्र किया था। बहरहाल, ताजा मामला एक टीवी डिबेट का है, जहां हैदराबाद का नाम भाग्यनगर किए जाने को लेकर चर्चा हो रही थी। उस दौरान टीआरएस के प्रवक्ता कार्तिक रेड्डी ने इलाहबाद के बजाए भारतीय जनता पार्टी पर अयोध्या और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर प्रयागराज करने के आरोप लगाए।

उन्होंने कहा, ‘जब से भाजपा सत्ता में आई है, उन्होंने अली नगर को हरि नगर कर दिया। उन्होंने अयोध्या को प्रयागराज किया, लखनऊ को प्रयागराज किया।’ इसपर एंकर ने टोका कि प्रवक्ता ने कई बार गलत तथ्य पेश किए हैं। मामले का वीडियो भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव वाई सत्य कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि रेड्डी की तरफ से की गई गलती पर पैनल में मौजूद कई लोग हंस रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *