लापता हुए छात्र का शव बरामद, युवक ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान

हरिद्वार। ट्यूशन जाने के दौरान लापता हुए 11वीं के छात्र का शव गंगनहर से मोहम्मदपुर झाल से बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व लापता होने के बाद छात्र की स्कूटी हरिद्वार में प्रेमनगर आश्रम के पास गंगनहर किनारे मिली थी। तभी से अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार फेरुपुर गांव निवासी सिविल कांट्रेक्टर लोकेश सैनी का परिवार मोहन वाटिका कॉलोनी जगजीतपुर में रहता है। उनका बेटा आर्यन सैनी शिवडेल स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था। आर्यन रोजाना की तरह मंगलवार की दोपहर स्कूटी पर ज्वालापुर ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन वह ट्यूशन नहीं पहुंचा।देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिवार को चिंता हुई। मोबाइल स्विच ऑफ आने पर परिवार की चिंता और बढ़ गई। तलाश करने पर आर्यन की स्कूटी प्रेमनगर आश्रम के पास गंगनहर किनारे से बरामद हुई थी। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

छात्र की बरामदगी की मांग को लेकर स्वजनों और ग्रामीणों ने बुधवार को कनखल थाने में हंगामा भी किया था। जल पुलिस के गोताखोर गंगनहर में आर्यन की तलाश कर रहे थे। शनिवार की सुबह छात्र का शव गंगनहर में मोहम्मदपुर झाल मंगलौर से बरामद हुआ है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
————————————————
युवक ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान

किच्छा। एक युवक ने अपने दोस्त की पगड़ी का फंदा बना कर मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। इस मामले में पुलिस अपने स्तर ने पड़ताल करने में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनीष की डेढ माह बाद शादी होनी थी, जिसके चलते वह अपना घर बनवा रहा था। केवीपुरम रामेश्वरपुर लालपुर निवासी मनीष तिवारी आयु 32 वर्ष पुत्र विशम्बर दयाल तिवारी महेंद्रा एंड महेंद्रा लालपुर में पिछले 10 वर्ष से काम कर रहा था। वह मूल रूप से ग्राम पुरोना थाना बारा जनपद उन्नाव उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। मनीष के अलावा उसका दोस्त जसपाल सिंह पुत्र बलबीर सिंह, के साथ ही संदीप पुत्र सत्येंद्र सिंह भी महेंद्रा एंड महेंद्रा लालपुर में काम करते हैं। संदीप मनीष के बगल के कमरे में रहता है। जसपाल और संदीप की दिन में ड्यूटी थी और मनीष को रात में ड्यूटी पर जाना था, मगर वह ड्यूटी पर नहीं गया। रात्रि 11 बजे डयूटी पूरी कर जब मनीष का दूसरा साथी संदीप पुत्र सत्येंद्र सिंह ड्यूटी पूरी कर अपने कमरे में पहुंचा तो देखा कि बाहर बरामदे में मनीष फंदे से लटका हुआ था।

मनीष को फंदे से लटका देखकर संदीप ने तुरंत लालपुर चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर लालपुर चौकी प्रभारी सुनील बिष्ट मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मनीष के शव को नीचे उतारा। वह पगड़ी का फंदा बना कर दूसरी मंजिल पर बने कुंडे में फंसा कर लटक गया था।सूचना पर उन्नाव से उसके स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शनिवार सुबह मोर्चरी में पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मौत के कारण पता लगाने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *