
चम्पावत। शनिवार को पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नेपाली तस्कर को फिर भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस व एसओजी ने संयुक्त रूप से जिस नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 4.320 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है।
पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रदेश को 2025 तक नशामुकत बनाये जाने के लिए एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर ऑपरेशन क्रेकडाउन के तहत कोतवाली चम्पावत पुलिस के साथ नरियालगांव से 200 मीटर पहले जगदीश सिंह सामन्त 59 पुत्र रघुवर सिंह सामन्त निवासी खुनाड़ी (धामीसीन) कोतवाली चम्पावत मूल निवासी ग्राम खल्ला, ब्रह्मदेव, जिला महेन्द्रनगर, नेपाल के कब्जे से 4.320 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त जगदीश ने बताया कि उसने यह चरस ग्राम धामीसौन में खुद ही खेतों से तैयार कर नेपाली क्षेत्र में उंचे दामों पर बेचने के लिए ले जा रहा था। उसने बताया कि वह करीब पांच साल से यही काम कर रहा है।भारी मात्रा में चरस के साथ नेपाली तस्कर को पकड़ने पर एसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। टीम में सीओ विपिन चन्द्र पन्त, कोतवाल योगेश कुमार उपाध्याय, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, देवनाथ गोस्वामी आदि शामिल रहे।