इस सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला, इन प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग

जिला पंचायत की पदार्था उर्फ धनपुरा सीट पर कांग्रेस, भाजपा और बसपा तीनों ही पार्टी के चेहेतों को टिकट मिला है। इस सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला बन रहा है। कांग्रेस और भाजपा से चाचा और भतीजा आमने-सामने हैं। बसपा से पूर्व जिलाध्यक्ष मैदान में उतरे हैं। इस सीट पर करीब 28000 वोटर हैं और कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं।

कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष के खास माने जाने वाले झंडा सिंह को टिकट दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष झंडा सिंह के घर पर भी आए थे। जिसके बाद उनकी दावेदारी को मजबूत माना जा रहा था। अंत में झंडा सिंह को टिकट मिला। भाजपा ने झंडा सिंह के भतीजे दिलीप कुमार को टिकट दिया।

दिलीप पूर्व मंत्री स्वामी के करीबी माने जाते हैं, जिस कारण उनको आसानी से टिकट मिल गया। बसपा से पूर्व जिलाध्यक्ष नाथी राम को टिकट मिला है। नाथीराम के प्रचार में बसपा से लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद जोर लगा रहे हैं। अंदर खाने कुछ कांग्रेसी निर्दलीय दर्शना के लिए प्रचार प्रसार कर रहे है।

जिस कारण निर्दलीय भी टक्कर में है। दर्शना के साथ एक पूर्व प्रधान भी पूरी तरह सक्रिय हैं। इस सीट पर चतुषकोणीय मुकाबला बन रहा है। कुछ ही सीट ऐसी है, जहां पर इस तरह का मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर कई बड़े नेता भी प्रचार प्रसार को पहुंचने वाले हैं।

ये इलाके हैं शामिल
धनपुरा, घोसीपुरा, जोगीवाला, सपेरा बस्ती, नसिरपुर कलां, झबीरन, खुर्द, पदार्था, वन गुर्जर बस्ती, कुन्हारी आदि महत्वपूर्ण क्षेत्र इस सीट में शामिल हैं।

ये प्रत्याशी हैं मैदान में
दिलीप कुमार-भाजपा, झंडा सिंह-कांग्रेस, नाथीराम- बसपा, निर्दलीय- दर्शना, निर्दलीय- प्रदीप कुमार, निर्दलीय- राजवीर, निर्दलीय- राहुल, निर्दलीय- रीना कुमार, निर्दलीय- देवकरण।

हरिद्वार में 26 को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा 
जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जिले में ग्राम पंचायतों के सदस्यों, प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन को 26 सितंबर को होने वाले मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध-निकायों, वाणिज्यिक प्रतष्ठिानों में कार्यरत कार्मिकों को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *