बांध प्रभावित ग्राम तिवाड़ गांव के ग्रामीणों ने भूमि के बदले भूमि की मांग को लेकर सामूहिक धरना-प्रदर्शन झील किनारे शुरू 18वें दिन भी जारी रखा। पुनर्वास निदेशालय से मांग की, कि उनकी एक सूत्रीय मांग को पूरा किया जाय। इस मौके पर टीएचडीसी व पुर्नवास के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। धरना-प्रदर्शन करने वालों में कुलदीप पंवार, बालम सिंह, दिनेश पंवार, साब सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, गुलाब सिंह पंवार, जसपाल नेगी, सुंदर सिंह रावत, मगन सिंह, शूरवीर सिंह, सोबनी देवी, प्रमिला देवी, सुमन पंवार, उषा पंवार, पुष्पा देवी, मंजू देवी, सुमित्रा देवी, जगदेई देवी, दीप, लक्ष्मी, कौरी देवी सहित दर्जनों शामिल रहे।