विकासनगर। ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने विभागीय अधिकारियों से नियम विरुद्ध समायोजन करने की शिकायत की है। शिकायत लेकर शिक्षक बीईओ कार्यालय पहुंचे।
शिक्षकों ने बताया कि विभाग के ब्लॉक मुख्यालय से अपने चहेते शिक्षकों का मनमाफिक समायोजन करने के लिए जिला मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। जिसके बाद प्रावि अलसी से प्रावि ककाड़ी, प्रावि थैना से प्रावि अलसी में समायोजन किया गया। प्रावि बजऊ से प्रावि छुटऊ, प्रावि सवाई से प्रावि नगऊ और प्रावि रिखाड़ से प्रावि सवाई में व्यवस्था के आदेश जारी किए गए। बताया कि इससे वर्षों से दुर्गम विद्यालयों में सेवा दे रहे शिक्षकों में रोष है। शिकायत करने वालों में शिक्षक रणवीर सिंह, दिनेश सिंह, पीतांबर सिंह, चमन सिंह, नरेंद्र सिंह, अज्जू सिंह, अनिल दत्त जोशी, विशंबर सिंह, दीवान सिंह चौहान, प्रमिला तोमर, रीना जोशी, रणवीर सिंह, बीचपाल सिंह, जसबीर सिंह, चमन सिंह, संजय कुमार, महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।