मानव अधिकारों का छत है भारतीय संविधानः डॉ सोनी

टिहरी। राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में शनिवार को मनाये गए प्रतिभा दिवस पर संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर फूल माला अर्पित व दीप प्रज्वलित कर भारतीय संविधान दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भाषण, निबन्ध व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी प्रधानाचार्य व उत्तराखंड में वृक्षमित्र के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान जुप्पल सिंह, विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता रावत अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र टिहरी जौनपुर ब्लाक यूथ समन्वय अनिल हटवाल ने किया। भाषण में प्रथम किरन, द्वितीय अंशिका, तृतीय मानसी रही।
वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा हमारा संविधान हर मानव का अधिकारों का गौरवशाली छण हैं जिसमें वह अमनचौन से रह सकता हैं। 26 नवम्बर 1949 को संविधान को अपनाया और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया और आज जोभी अधिकरें हमारे हैं वो हमारे संविधान की देन हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक़्त गिरीश चंद्र कोठियाल, कुलदीप चौधरी, राजेन्द्र रावत, पहल सिंह, पवित्रारानी, अंजना गौरोला, ऋषिवाला चौधरी, रोहित, ज्योति, प्रतिमा, अंकिता कार्यक्रम का संचालन नवीन भारती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *