रुड़की। टोड़ा कल्याणपुर गांव निवासी एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक का 10 दिन से कुछ पता नहीं चल पाया, जबकि उसके मोबाइल पर लगातार घंटी जा रही। पुलिस को तहरीर दी गई है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के टोड़ा कल्याणपुर गांव निवासी शौकीन दिल्ली में काम करता था। 18 नवंबर से उसने गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में काम शुरू किया था। 21 नवंबर को वह मंगलौर क्षेत्र में ससुराल में जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन, इसके बाद वह रात तक घर नहीं पहुंचा। शौकीन की मां मुनसरीना ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।