नाबालिग से दुष्कर्म का आठ साल से फरार इनामी गिरफ्तार

-मेरठ में नाम बदलकर जिम ट्रेनर के रूप में कर रहा था काम।

हरिद्वार। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आठ साल से फरार आरोपी को कनखल पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया है। आरोपी के ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी मेरठ में नाम बदलकर जिम ट्रेनर के रूप में कार्य कर रहा था। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ के मुताबिक, वर्ष 2014 में धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद मुजफ्फरनगर निवासी नाबालिग लड़की के साथ कनखल क्षेत्र में दुष्कर्म की वारदात की गई थी। इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी आशीष कुमार अग्रवाल निवासी सहदेवपुर पथरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया था। आठ साल से आरोपी हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। एसएसपी अजय सिंह की तरफ से आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओ नरेश राठौड़, एसएसआई अभिनव शर्मा, जगजीतपुर चैकी प्रभारी देवेंद्र तोमर को उत्तर प्रदेश के ‌अलग-अलग जिलों में तलाश के लिए लगाया गया। आरोपी के मेरठ में होने का इनपुट मिलने के बाद टीम वहां पहुंची। मेरठ के मोहल्ला ब्रह्मपुरी से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी रूद्र देव के फर्जी नाम से मेरठ में बतौर जिम ट्रेनर काम कर रहा था। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *