CRIME NEWS: नाबालिग से कुकर्म करने वाला दरिंदा पुलिस की गिरफ्त मेंCRIME NEWS: नाबालिग से कुकर्म करने वाला दरिंदा पुलिस की गिरफ्त में

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में कुछ दिन पूर्व यहाँ किसान की एक नाबालिग बेटी जो खेतों में काम कर रही थी उसे एक युवक बहला फुसलाकर ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घर पहुंचकर आप बीती परिजनों को बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के पिता ने पटवारी चौकी में आकर 29 जून को तहरीर दी थी, कि उनकी 14 वर्षीय बेटी 28 जून को खेतों में काम कर रही थी इस दौरान वहां युवक गोपाल सिंह आया और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया, फिर युवक ने उसके साथ घिनोना काम किया। इस पूरी घटना की जानकारी नाबालिग ने घर आकर अपने परिजनों को दी जिसे सुनकर सभी स्तब्ध हो गए।

आरोपी युवक ताड़ीखेत के पौड़ा कोठार गांव का निवासी है, मुकदमा दर्ज होने के बाद तलाश में जगह-जगह छापेमारी की गई और मंगलवार को राजस्व पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। राजस्व पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद पूरे विकासखंड में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *