DEHRADUN NEWS: फोटोग्राफरों के लिए फ्री कैमरा सर्विस कैंप का आयोजन किया गया

DEHRADUN NEWS: 

डीपीए द्वारा लगाये फ्री कैमरा सर्विस कैंप का भारी संख्या में फोटोग्राफरों ने कैंप का लाभ उठाया।

देहरादून। आज 13 अगस्त 2024 घंटा घर के स्थित एमडीडीए काम्प्लेक्स में देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन डीपीए ने अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में लगाया फ्री कैमरा सर्विस कैंप लगाया। कैंप में नीकॉन, कैनन, पैनासोनिक, सोनी, ल्यूमिक्सआदि सभी कम्पनी के कैमरों की फ्री सर्विस की गई।

फ्री सर्विस कैंप में दिल्ली से श्री मयंक राव जी अपनी पूरी टीम के साथ फोटोग्राफरों के कैमरों की सर्विस कर रहे है। सभी फोटोग्राफरों में उत्साह दिख रहा है और सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं व फ्री सर्विस कैंप का लाभ उठा रहे हैं।

देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन(D. P. A) ने अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह रावत जी ने प्रेस वार्ता में बताया की डी. पी. ए को बने साढ़े पाँच साल हो गए है। उन्होने बताया की साढ़े पाँच साल पहले एक फोटोग्राफर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसकी माली हालत कुछ अच्छी नहीं थी। हमारे कुछ साथियों के सहयोग से उस परिवार की मदद की गई और यहीं से हमारे दिमाग़ में देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन बनाने का विचार आया। वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया की हमारी एसोसिएशन ने अभी तक जरूरत मंद देहरादून

फोटोग्राफर एसोसिएशन(D. P. A) के सदस्यों को लगभग 20 लाख रूपए बाँटे है। हमने एक योजना निकाली हैं जिसमें जो लोग असमर्थ हैं उनकी बेटी की शादी के लिए 51000 रूपए दिए जाते हैं. वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया की हमारी एसोसिएशन लगातार कार्यशाला भी लगाती हैं व फोटोग्राफरों के मनोरंजन के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट आदि गतिविधियां करते रहते हैं। हमारे संगठन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा फोटोग्राफर भाइयों की मदद करना है।

कार्यक्रम में पूर्व मेयर श्री सुनील उनियाल और बीजेपी महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, फाउंडर मेंबर नितेश अग्रवाल, अनिल प्रजापति, शिशुपाल रावत, राकेश डोभाल, विकास कपूर, योगेश खन्ना सेक्रेटरी, परमीत खुराना कोषाध्यक्ष, दिलबाग सिंह उपाध्यक्ष व कोर मेंबर्स राजू कंडारी, विपिन राणा, विनोद कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार, विकास तोमर, शिशुपाल सिंह, सत्येंद्र नेगी, प्रदीप कुमार, प्रकाश गुसाई, गैरी, सोनू, मुनीर खान, विपिन राय, दीपक पायल, सुनील सोलंकी, मनोज धीमान, राकेश थापा,नवीन गुरुंग, अवनीश व काफ़ी अधिक संख्या में फोटोग्राफर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *