पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के कुशल निर्देशन में जनपद बागेश्वर पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वांछित ईनामी अपराधी को किया गया गिरफ्तार ।
जनपद बागेश्वर को नशा मुक्त व भय मुक्त बनाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके महोदय के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियस्त अपराधियो के विरुध शख्त से शख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशो के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय लाल शाह के पर्यवेक्षण में कोतवाली बागेश्वर में पंजीकृत मु0FIR No- 04/2025 धारा 8/21 NDPS Act बनाम मनीष कुमार उर्फ मरिया पुत्र गोपाल राम नि0 घटबगड़ वार्ड थाना व जिला बागेश्वर पंजीकृत किय गया था।
दौराने विवेचना धारा 29 NDPS Act की बढ़ोत्तरी की गयी अभियुक्त सुरेश सिंह उर्फ सूर्या पुत्र श्री आन सिंह निवासी ग्राम द्वारसौं थाना व जनपद बागेश्वर जो कि दिनांक 08.01.2025 से फरार चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किये गये थे, अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त की गिरफ्तार हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा 5000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में उक्त ईनामी अभियुक्त को पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.03.2025 को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त स्मैक की तस्करी में कई समय से सक्रिय है जिसके विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में पूर्व से भी 04 अभियोग पंजीकृत है ।अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अभियोग का विवरण मु0अ0सं0 -04/25 धारा 08/21/29 NDPS Act 1.मनीष कुमार उर्फ मरिया पुत्र गोपाल राम नि0 घटबगड़ वार्ड थाना व जिला बागेश्वर
2. अभियुक्त सुरेश सिंह उर्फ सूर्या पुत्र श्री आन सिंह निवासी ग्राम द्वारसौं थाना व जनपद बागेश्वर
आपराधिक इतिहास –
1. FIR No- 71/21 धारा 8/21 NDPS Act
2. FIR No- 47/22, धारा 8/21 NDPS Act
3- FIR No- 05/23 धारा 8/21 NDPS Act
4. FIR No- 31/23 धारा 8/21 NDPS Act
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.अ0उ0नि0 दिनेश चन्द्र जोशी, कोतवाली बागेश्वर।
2.हे0कानि0 पूरन चन्द्र मठपाल, कोतवाली बागेश्वर।
3.कानि0 नीरज वाणी, कोतवाली बागेश्वर।
#bageshwarpolice #Uttrakhandpolice #facebook #inami #criminal #kumaurang #Mitrapolice #facebookreel