पीआरडी जवानों की कुछ मांगों पर बनी सहमति

निदेशक श्री प्रशांत आर्य के नेतृत्व में निदेशालय के अधिकारियों की उपस्थित में पीआरडी जवानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जवानों की मांगों के संबंध में बैठक की।

देहरादून। वीरवार, 03 अप्रैल 2025 आज विभागीय निदेशक श्री प्रशांत आर्य(I a s) जी के नेतृत्व में पीआरडी जवानों के प्रतिनिधिमंडल एवं निदेशालय के कुछ अधिकारियों के मध्य पीआरडी जवानों की मांगों के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में कुछ बिंदुओं पर सहमति जताई गई और कुछ बिंदु शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजने के लिए निदेशक महोदय ने निदेशालय के अधिकारियों के मौखिक निर्देश दिए ।

पी आर डी जवानों की छुट्टी से संबंधित मांग एवं 650 रुपए कटौती पर मिलने वाले ₹100000 के स्थान पर सेवानिवृत्ति एवं मृत्यु होने पर ₹500000 से सम्मान दिया जाएगा एवं विभाग में ब्लॉक कमांडर हल्का सरदार और पीआरडी जवानों का वरिष्ठता के आधार पर कंपनी बटालियन प्लाटून बनाई जाएगी ड्यूटी में प्रमोशन में वरीयता दी जाएगी साथ ही पीआरडी जवानों की बेटी की शादी में 51000 की धनराशि दी जाएगी इन बिंदुओं पर सहमत बनी है और जल्द से जल्द इस पर आदेश या शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।

बैठक में उपस्थित उच्च अधिकारी गण संयुक्त निदेशक राकेश टिमरी संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल उपनिदेशक शक्ति सिंह उपनिदेशक एसके जयराज वरिष्ठ सहायक चित्र पांडे एवं पीआरडी के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संयोजक प्रमोद मंन्द्रवाल प्रदेश सचिव संजय पवार जिला अध्यक्ष गंभीर सिंह,प्रदेश संयोजक से सचिव रमेश पवार जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ अजय कुमार पप्पू सिंह जिला अध्यक्ष पौड़ी पुरुषोत्तम भारती कोषाध्यक्ष संपूर्णानंद नौटियाल जिला महामंत्री रुद्रप्रयाग चंद्र मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *