जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में स्वास्थ्य सेवाओं का सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ

उत्तरकाशी 17 सितम्बर 2025: भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में स्वास्थ्य सेवाओं का सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सुरेश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सेवा भाव से जुड़े इस आयोजन की सराहना की!

कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण से हुई। विधायक श्री चौहान ने मरीजों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य केवल औपचारिक आयोजन करना नहीं है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना है।

.कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल उत्तरकाशी के रक्तकोष अनुभाग में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें कुल 161 दानीदाताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें 72 महिलाएँ और 89 पुरुष शामिल रहे। आज के अवसर पर 5 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, शेष पंजीकृत दानीदाताओं ने आगामी दिनों में रक्तदान करने का संकल्प लिया। रक्तदान शिविर के आयोजन को जनता की भागीदारी और जागरूकता का उदाहरण बताया गया। आयोजनकर्ताओं ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि यह किसी की जान बचाने का सर्वोत्तम साधन है।

स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया। श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जनकल्याण समिति के अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह पोखरियाल के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक श्री सुरेश चौहान, जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ प्रेम पोखरियाल और प्रभागीय वन अधिकारी कुमारी साक्षी रावत ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

वृक्षारोपण के दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सदैव पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी है।

प्रमुख अधीक्षक डॉ प्रेम पोखरियाल ने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है। यहाँ आईसीयू सेवाएँ, प्रशिक्षित चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी और उन्नत उपकरण मरीजों की सेवा में समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा जैसे अवसर न केवल मरीजों के हित में उपयोगी हैं बल्कि कर्मचारियों के उत्साह को भी बढ़ाते है!

माननीय विधायक श्री सुरेश चौहान ने अपने संबोधन में जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों, नर्सिंग अधिकारियों और कर्मचारियों की निष्ठा और सेवा भाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि पर्वतीय और सीमांत क्षेत्र होने के बावजूद जिला अस्पताल उत्तरकाशी में स्वास्थ्य सेवाएँ लगातार बेहतर होती जा रही हैं। यह स्टाफ की लगन और जनता के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन को सेवा और समर्पण का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। रक्तदान, वृक्षारोपण और मरीजों की सेवा जैसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देने वाले हैं।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी दिनों में स्वास्थ्य परामर्श शिविर, स्वच्छता अभियान और सामुदायिक सहभागिता पर आधारित गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। चिकित्सालय प्रशासन ने बताया कि इन आयोजनों का उद्देश्य न केवल मरीजों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करना है बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम उत्तरकाशी में स्वास्थ्य सेवाओं, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। रक्तदान, वृक्षारोपण और मरीजों के बीच पहुँच कर सेवा की भावना को मजबूत बनाने का यह प्रयास निश्चित रूप से जनहित में महत्वपूर्ण साबित होगा। माननीय विधायक श्री सुरेश चौहान, प्रमुख अधीक्षक डॉ प्रेम पोखरियाल, पर्यावरण प्रेमी श्री प्रताप सिंह पोखरियाल और डीएफओ कुमारी साक्षी रावत की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन और भी गरिमामय बन गया।

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के जन संपर्क अधिकारी श्री गिरीश उनियाल, मनोज नौटियाल, कुलदीप सोमाडी, कुरियन जॉय, हरिशंकर नौटियाल, अंकित चौहान, रूचि चौहान, रोशनी, महेन्द्र पड़ियार, सोहनपाल गुसाईं एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्त्ता मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *