अक्षय पात्र की टीम आगे आयी आपदा प्रभावित लोगों को राशन किट वितरित की गई। (संस्था के स्वामी जी एवं देहरादून नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल और शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे)।
देहरादून। 12 अक्टूबर 2025: नगर निगम देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल के द्वारा सहस्त्रधारा क्षेत्र के अंतर्गत आपदाग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत, शिक्षकों एवं क्षेत्रवासियों के द्वारा उनका पुष्प गुछ से स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत द्वारा बताया गया कि अक्षय पात्र के मुख्य श्रीमान वैंतेय दास (रीजनल हेड अक्षय पात्र फाउंडेशन) एवं अक्षय पात्र के Liaison Officer श्री अम्बुज सिंह और उनकी टीम आपदा के प्रथम दिन से ही क्षेत्र में भोजन व्यवस्था सहित अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग कर रही है।
आज भी अक्षय पात्र की टीम की सहायता से विगत 15 सितम्बर 2025 की मध्य रात्रि को सहस्त्रधारा क्षेत्र के मजाड़ा, कार्लिगाड़, सेरा गांव, पटाली, नगदवान गांव, बसवाल गांव सहित अन्य आस पास के गांव में आपदाग्रस्त क्षेत्र के प्रभावित निवासियों के लिए 250 आकस्मिक राशन किट का वितरण किया गया।
आवश्यक/ जरुरी राशन किट में राशन जिसमें खाने बनाने का 1 लीटर तेल, आटा 5 kg, टूथपेस्ट-2,टूथब्रश-2, नहाने के साबुन, नामक 1kg, चीनी-1kg, दाल अरहर -1kg, दाल चना =1kg, धनिया पाउडर -200gm, गरम मसाला -200gm, हल्दी -200gm, मिर्ची पाउडर -200gm, चावल परमल -5kg, राजमा चित्रा -1kg, की सामग्री के किट के वितरण के समय संस्था के स्वामी जी एवं देहरादून नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल जी ने संयुक्त रूप से सभी उपस्थित प्रभावितों को आवश्यक राशन किट का वितरण किया।मेयर सौरभ थपलियाल ने इस दौरान अक्षय पात्र संगठन का इस सहयोग हेतु आभार व्यक्त कर कहा कि अक्षय पात्र लगातार उत्तराखंड क्षेत्र के अन्य आपदाग्रस्त क्षेत्र में भरकस सहयोग कर रही हैं।
इस दौरान ग्राम प्रधान संजय राणा,राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौकी चुंगी चामासारी की प्रधानाध्यापक संतोष रावत, ज्योति सिंह, NMOPS अध्यक्ष अनुराग चौहान, आपदा ग्रस्त क्षेत्रों से आये हुए विभिन्न गांव के निवासी सहित, बीना गुलेरिआ, सुधा बेलवाल, वीरेंद्र दानू,गिरिधर नेगी इत्यादि लोग उपस्थित थे।