देहरादून। 29 दिसंबर 2025: क्षेत्र में भारी धुंध की वजह से सामान्य गतिविधियां बुरी तरह बाधित हुई हैं। साथ ही, जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर विमान संचालन में भी काफी असर पड़ा है। आज प्रातः काल 8 से 10 बजे तक पहुंचने वाली इंडिगो की अहमदाबाद, दिल्ली और जयपुर से आने वाली फ्लाइट्स के अलावा एयर इंडिया की मुंबई से आने वाली सेवा भी यहां नहीं उतर सकी।
कल शाम से हवाई अड्डे और निकटवर्ती इलाकों में गाढ़ी धुंध फैली हुई है। सुबह से इस वजह से रोजमर्रा की दिनचर्या पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। मार्गों पर गाड़ियां हेडलाइट्स चालू रखकर कम गति से गुजर रही हैं। सबसे अधिक कठिनाई विद्यालय जाने वाले छात्रों को हो रही है। तीव्र सर्दी के बीच उन्हें संस्थानों तक पहुंचना पड़ रहा है। धुंध से विजिबिलिटी घटने के कारण प्रातः कालीन विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। कई फ्लाइट्स में देरी देखी गई। इसके अतिरिक्त, कल शाम जयपुर और मुंबई से आने वाली दो सेवाओं को अन्यत्र मोड़ दिया गया था। वर्तमान में भी इलाके में गाढ़ी धुंध बनी हुई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक, 30-31 दिसंबर तथा 1-2 जनवरी को पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा और हिमपात होने की आशंका है। इधर, 29 दिसंबर के लिए देहरादून सहित छह जिलों में गाढ़ी धुंध का पीला चेतावनी जारी की गई। अनुमान के अनुसार, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों के चुनिंदा हिस्सों में सोमवार को गाढ़ी धुंध छाई रह सकती है।