देहरादून। 07 जनवरी 2026: पीएमश्री एस एस सी अटल अटल उत्कृष्ट रा० ई० का० सहसपुर सेलाकुई में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने किया। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य शिविरार्थियों के समग्र व्यक्तित्व का विकास करना होना चाहिय। इस प्रकार के शिविरों से छात्रों छात्राओं में नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता तरुण कुमार भर्तरी ने कहा कि शिविरार्थियों छात्र-छात्राओं को जीवन में एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित करने की ज़रूरत है लक्ष्य प्राप्ति संभव प्रयास और परिश्रम से ही संभव है। शिविर में उपस्थित शिक्षिका प्रभा खंडूरी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन ही भविष्य निर्माण का द्वार है। लिहाज़ा अच्छे भविष्य निर्माण के लिए छात्र जीवन से ही गंभीर प्रयास किए जाने चाहिए। कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर सुरेंद्र भट्ट के द्वारा शिविर में शिविरार्थियों को सतत् परिश्रम महत्व की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हरिसिंह राणा ने किया। शिविर में छात्र- छात्राओं ने सरस्वती वंदना व प्रेरणा गीत की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रवक्ता जयबीर बर्तवाल एवं लक्ष्मी गिरी आदि उपस्थित थे।