देहरादून व अमृतसर मार्ग पर 25 से 29 अक्तूबर तक ट्रेनों का संचालन रहेगा बाधित

25 से 29 अक्तूबर तक देहरादून, हरिद्वार, अमृतसर व लखनऊ जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा

हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण व लक्सर यार्ड के रिमाडलिंग का काम कराने के लिए देहरादून व अमृतसर मार्ग पर 25 से 29 अक्तूबर तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। 22 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 38 ट्रेनें बीच रास्ते तक और 13 ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी।

जनवरी में लक्सर के पास ऐथल से हरिद्वार तक रेल लाइन के दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका और ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। अभी ऐथल से लक्सर तक सात किलो मीटर का दोहरीकरण नहीं हो पाया है। देशभर से हरिद्वार व देहरादून जाने वाली ट्रेनों को लक्सर तक आना होता है, यहां से लाइन बदल कर देहरादून या हरिद्वार के लिए ट्रेनें जाती हैं।

लक्सर यार्ड का विकास नहीं होने से कई ट्रेनों का इंजन लक्सर स्टेशन पर बदलना पड़ता है। जिससे 27 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेनों को एक से डेढ़ घंटा समय लग जाता है। उत्तर रेलवे के निर्माण इकाई ने दोनों कार्यों को 24 अक्तूबर से काम शुरू कर दिया है।

25 से 29 अक्तूबर तक देहरादून, हरिद्वार, अमृतसर व लखनऊ जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार ने बताया कि यह काम पूरा हो जाने के बाद हरिद्वार, देहरादून, योगनगरी के बीच ट्रेन संचालन आसान हो जाएगा।

यह ट्रेनें रहेगी निरस्त

अप व डाउन देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, अप व डाउन देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस, अप व डाउन नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस, अप व डाउन कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रेस, अप व डाउन वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस, अप व डाउन काठगोदाम-देहरादून नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस, अप व डाउन बिकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस, अप व डाउन जोधपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस, अप व डाउन देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस, अप व डाउन देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, अप व डाउन देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *