NMOPS को लेकर “आक्रोश रैली” गैरसैण में आयोजित

रा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत के नेतृत्व में NMOPS की गैरसैण में आयोजित ,”आक्रोश रैली” में जनपद देहरादून के सैकड़ों शिक्षक सम्मिलित हुये।

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 10 अप्रैल 2025 उ रा प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा समर्थित NMOPS की गैरसैण में आयोजित ,”आक्रोश रैली” में जनपद देहरादून के सैकड़ों शिक्षक जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत जी के नेतृत्व में सम्मिलित हुये ।

अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक-कर्मचारी पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये देश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं और देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, परन्तु आज उन्हीं शिक्षक-कर्मचारियों को पेंशन से दूर रखा जा रहा है जो कि शिक्षक-कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय है। उन्हें पेंशन नहीं दी जा रही है जबकि विधायक सांसद अनेकों भत्ते प्राप्त करने के साथ ही भारी-भरकम पेंशन भी प्राप्त कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली नहीं करती तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा साथ ही आश्वस्त किया कि शिक्षक/कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली हेतु जो भी आंदोलन होंगे उनमें प्राथमिक संघ हर आंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी करेगा

इस अवसर पर जिला मंत्री शैलेंद्र नेगी राज्य खेल समन्वयक, लेख राज तोमर विकासनगर ब्लॉकमंत्री, कमल सुयाल उपाध्यक्ष, बलबीर सिंह संगठन मंत्री , बालीराम प्रचार मंत्री , भूपेंद्र शेखर NMOPS विकासनगर ब्लॉक अध्यक्ष , संतोष गड़ोही रायपुर अध्यक्ष, अनुराग चौहान, सत्यजीत सिंह चौहान, सुरजीत सिंह, बीरेंद्र सिंह, रुची इत्यादि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *