नैनीताल। प्रदेश भर में वन क्षेत्र में अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन और हंगामे के बीच बिजरानी रेंज, आमडन्डा बीट के फूलताल ब्लाक स्थित थपली बाबा मजार को सोमवार जमींदोज कर दिया गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह लोगों का गुस्सा शांत कराया।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के रेंजर बिंदरपाल ने बताया की धार्मिक संरचना के धारणाधिकार की पुष्टि न होने के कारण मजार को अवैध मानते हुए पुलिस और प्रशासन के सहयोग से हटा दिया है। पूर्व में टाइगर रिजर्व द्वारा संबंधित मजार को धारणाधिकार प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया गया था। राज्य में धार्मिक संरचनाओं की आड़ में किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम लगातार जारी है।
सोमवार को नेशनल कार्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में बनी शेर अली बाबा की दरगाह सहित आसपास के क्षेत्र में 10 मजारों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि जिस शेर अली बाबा की मजार को आज तोड़ा गया है, वहां 24 मई से उर्स मेले का आयोजन किया जाना था, जिसके लिए चंदा जमा किया जा रहा था। कार्बेट पार्क प्रशासन कई दिनों से कार्यवाही करने में हिचक रहा था लेकिन आज इस मजार पर बुलडोजर चला ही दिया गया।
उधर आज ही बिजरानी रेंज में बनी थपली बाबा की मजार को भी तोड़ दिया गया। एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा यह कहकर मजार को तोड़ने का विरोध किया जा रहा था कि यह मजार 140 साल पुरानी बाजार थी लोगों का कहना है कि यहां हर साल हजारों लोग जियारत के लिए आते थे लोगों के विरोध के मद्देनजर पुलिस ने मजार जाने वाले रास्तों पर आवाजाही रोक दी गई थी। कुछ लोगों की इसे लेकर पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई लेकिन प्रशासन और पुलिस ने इस मजार को तोड़ दिया।
उधर टिहरी के पौड़ी खाल में बनी एक 20से 25 साल पुरानी मजार को ध्वस्त कर दिया गया। यह मजार वन भूमि पर बनी हुई थी। राज्य में अब तक कुछ 335 मजारों को तोड़कर 84 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है जबकि सर्वे के अनुसार राज्य में 11861 हेक्टेयर जमीन पर धार्मिक संरचनाओं की मौजूदगी की बात सामने आई थी। अधिकारियों का कहना है कि अवैध अतिक्रमण पर की जाने वाली कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। किसी भी प्रकार से स्वामित्व की पुष्टि न होने के कारण धार्मिक संरचना को अवैध चिन्हित करते हुए हटा दिया गया है।
चर्चाओं के मुताबिक यहां मजार 120 से डेढ़ सौ साल पुरानी मानी जा रही है। रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अब स्थिति काबू में है। लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया है।