धर्मनगरी में टप्पेबाज सक्रिय

शातिराना अंदाज में नवदंपति के आभूषण उड़ाए

– पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिया

हरिद्वार। हरिद्वार से ऋषिकेश अपने ससुराल जा रहे एक दंपति के बैग से 4 टप्पेबाजों ने सोने के आभूषण उड़ा लिए। पुलिस को इस संबंध में एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसके आधार पर टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है। शादी के बाद पत्नी को उसके मायके लेकर जा रहे सौरभ रौतेला (मुरादाबाद के थाना मझौली मीरपुर निवासी) के बैग से टेंपो में पांच टप्पेबाजों ने सोने के आभूषणों पर बड़े ही शातिराना ढंग से हाथ साफ कर दिया। सौरभ रौतेला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि, वो अपनी पत्नी को शादी के बाद पहली बार अपने ससुराल श्यामपुर ऋषिकेश लेकर जा रहे थे। बस से उतरने के बाद वो चंडी चौक से टेंपो में सवार हुए। इस दौरान उनका बैग पीछे रखा हुआ था।

सौरभ ने बताया कि, कुछ दूर चलने पर टेंपो में पांच युवक सवार हो गए, जिसके बाद इन युवकों ने सौरभ को टेंपो में आगे बैठने के लिए मजबूर किया। सौरभ अपनी पत्नी के साथ पीछे से उठकर आगे आकर बैठ गए। इस दौरान उनका बैग पीछे ही रखा रहा। दूधाधारी चौक पहुंचने के बाद पांचों युवक रास्ते में उतर गए। जब सौरभ घर पर पहुंचे और उन्होंने अपना बैग चेक किया तो उसमें आभूषणों वाला बैग चोरी कर लिया गया था। सौरभ ने बताया कि बैग में मांग टीका, नथ, जड़ी कुंडल, हार, मंगलसूत्र, अंगूठी, गले की चौन, 4 जोड़ी पायल और बिछवे थे। सौरभ की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश में सीसीटीवी खंगाले. एक सीसीटीवी में पांचों टप्पेबाज कैद हो गए। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *