देहरादून। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में केंद्र व राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ जोशीमठ वासियों के साथ खड़ी है।
जोशीमठ के नागरिकों की सुरक्षा, राहत एवं पुनर्वास कार्य व नगर की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत तौर पर क्षेत्र की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ मेकं रात्रि प्रवास कर प्रभावितों से मुलाकात कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। प्रदेश सरकार पूरी संवेदना के साथ प्रभावितों के साथ खड़ी है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।