
रुद्रपुर। जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत थाना नानकमत्ता पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से स्मैक बरामद की गई। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक नानकमत्ता थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में नशे के सौदागरों की गिरफ्तारी को चैकिंग कर रही थी। पुलिस सुनखरी पुलिया के पास पहुंची तो वहां एक संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस को उसकी तलाशी लेने पर स्मैक बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम कुलविन्दर सिंह निवासी ग्राम नगला नानकमत्ता थाना बताया। बरामद स्मैक 4.53 ग्राम है। पुलिस तस्कर का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। टीम में एसआई लक्ष्मण दत्त जोशी, महिला एसआई मंजू पंवार, नवीन जोशी, अमित देवरानी आदि शामिल थे।