सिद्धबलि हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

हरिद्वार। अखिल भारतीय सनातन सेना परिषद के प्रदेश संगठन सचिव आलोक गिरी महाराज एवं रूड़की ब्लड सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में जगजीतपुर फुटबॉल ग्राउंड राज विहार कॉलोनी में स्थित श्रीबालाजी धाम,  सिद्धबलि हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

इस मौके पर स्वामी आलोक गिरी महाराज ने सभी रक्तदानियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्तदान महादान होता है। इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई नही हो सकता है। किसी की जान बचाने के लिए किए गए रक्तदान से बड़ा कार्य कोई हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह का विकार नही आता है। बल्कि शरीर में नए रक्त का संचार होता है। इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।

उन्होंने कहा एक दूसरे का सहयोग करने से जीवन चलता है। ऐसा करने से मानसिक शान्ति प्राप्त होती है। रक्तदान शिविर में पुजारी मनकामेश्वर गिरी, सन्नी, पार्षद नागेंद्र राणा, नितिश चैधरी, सुमित भाटिया, मनीषा शर्मा, कालिका प्रसाद कोठारी, अरूण पाल, रुड़की ब्लड सेंटर से अखिल सैनी, अमित कुमार, प्रिन्स सैनी, दीक्षित सैनी, आकाश शर्मा, वैभव शर्मा, सचिन वर्मा, प्रिंस वर्मा सहित अन्य लोगों ने रक्तदान के साथ शिविर में सहयोग प्रदान किया रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *