पीआरसीआई देहरादून चैप्टर ने आयोजित किया वेबिनार

 

’कोरोना महामारी’ का टीकाकरण और पटरी पर लौटता जीवन

एस बी टी न्यूज उत्तराखंड

देहरादून। पीआरसीआई देहरादून चैप्टर की ओर से ’कोरोना महामारी का टीकाकरण और पटरी पर लौटता जीवन में मीडिया की भूमिका’ पर वेबीनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गुरदीप सिंह, हनीवेल इंडिया देहरादून से मौजूद रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पीआरसीआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष करुणाकर झा, सचिव विकास कुमार एवं राष्ट्रीय प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।

पीआरसीआई देहरादून चैप्टर की ओर से यह कार्यक्रम यंग कम्युनिकेटर क्लब (वाईसीसी) के द्वारा आयोजित किया गया। इस  कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारिता एवं जनसंपर्क के छात्रों के बीच से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सर्वश्रेष्ठ वक्ता को खोजाना है एवं उन्हें  राष्ट्रीय अस्तर  पर चल रहे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना है एवं विजेता छात्र- छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा सम्मानित किया जाना है।

ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय की ओर से स्वाति जोशी एवं मेघा गोसाई ने प्रतिभाग किया वहीं यूपीईएस देहरादून की ओर से रजत शर्मा, आशी जैन आस्था डोभाल एवं शेरनी साईं  ने प्रतिभाग किया। 

पीआरसीआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर करुणाकर झा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे समाज में मीडिया की अहम भूमिका हमेशा से रही है और करोना महामारी के दौरान तो मीडिया ही हमारे पास एक ऐसा साधन था जो हमे देश -विदेश और अपने प्रदेश के सूचनाओं को हम तक पहुंचाता था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुदीप सिंह ने  अपने संबोधन में कहा “ करोना महामारी के दौरान बड़े बड़े कारपोरेटस की ओर से समाज को बहुत ही आर्थिक मदद दी गई है, वंचित लोगों को लिए हर तरह की सुविधा मुहैया कराया गया है।

इस कार्यक्रम में पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से एमबी जयाराम, चेयरमैन एमिरेट्स और चीफ मेंटर, डा. विनय कुमार नेशनल प्रेसिडेंट पीआरसीआई,के साथ-साथ ज्यूरी मेंबर में डीएस बाबा,  विजयालक्ष्मी,  एस नरेंद्र, वीके साहू, बीएस रूबेन, नरेश कुमार, चिन्मया प्रवीण, रविंद्रन एवं सीजे सिंह मौजूद रहे’ वही पीआरसीआई देहरादून चैप्टर कि ओर से गौरव कुमार ने मुख्य सहयोगी कि भुमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *