संक्रमित मां भी करा सकती है बच्चे को स्तनपान

 

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत स्वामीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने कुड़कावाला आंगनबाड़ी केंद्र में अभियान चलाया

एस बी टी न्यूज उत्तराखंड

देहरादून। विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत स्वामीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने कुड़कावाला आंगनबाड़ी केंद्र में अभियान चलाया। शनिवार को कुड़कावाला आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद लोगों को डॉ. दीपशिखा चैधरी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों के अनुसार एक कोविड पॉजिटिव मां भी अपने बच्चे को स्तनपान करा सकती हैं।

माताओं को अवगत कराया गया है कि वह बच्चों को भोजन कराते समय उचित सावधानियों का पालन करें, जैसे श्वसन और स्वच्छता का अभ्यास करना। अपने बच्चे के पास होने पर मेडिकल मास्क का उपयोग करना। विशेषज्ञों ने स्तनपान प्रथाओं और मां बच्चे के लिए इसके महत्व के बारे में बताया गया।

इस दौरान प्रतिभागियों को स्तनपान के संबंध मे अपने प्रश्नों का जवाब भी दिया गया। डॉ. मनन यश तायल, डॉ. कंचन शर्मा, फरजाना अंसारी ने स्तनपान को लेकर जागरूक किया। वहीं, दूसरी ओर रूरल डवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने स्तनान के महत्व को लेकर वेबीनार का आयोजन किया। जिसमें डॉ. गिरीश गुप्ता, डॉ. यासिर अहमद आदि थे।

वहीं ऋषिकेश एम्स में आयोजित विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन हो गया। एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि स्तनपान प्रत्येक बच्चे के समग्र विकास के लिए बेहद जरुरी है। यह बच्चे को कई बीमारियों से बचाता है। जिससे भविष्य में बीमारियों पर होने वाला खर्च कम हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *