Uttarakhand Covid-19 News: 22 Infected Found And No Death Today – Coronavirus In Uttarakhand: सोमवार को 22 नए संक्रमित मिले, कोविड कर्फ्यू 31 अगस्त तक बढ़ा

[ad_1]

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 23 Aug 2021 10:44 PM IST

सार

प्रदेश में सोमवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.99 पहुंच गया है। 

कोरोना वायरस की जांच
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

ख़बर सुनें

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 24 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या भी घंटकर 313 पहुंच गई है। जबकि रविवार को प्रदेश में 317 सक्रिय मामले हैं। 

उत्तराखंड: प्रदेश में आज बनेगा कोविड टीकाकरण का नया रिकॉर्ड, दो लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 12154 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, चंपावत और टिहरी में एक- एक, देहरादून में छह, हरिद्वार में तीन, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में दो-दो व पौड़ी में पांच संक्रमित मरीज मिले हैं। 

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342771 हो गई है। इनमें से 329030 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7377 लोगों की जान जा चुकी है।

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 31 अगस्त तक बढ़ा
उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू मंगलवार सुबह छह बजे से 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। सरकार ने कोविड कर्फ्यू में कोई नई रियायत नहीं दी है, न ही कोई नई बंदिश लगाई है। मुख्य सचिव व उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.सुखबीर सिंह संधू ने इसकी एसओपी जारी की है।

स्वास्थ्य विभाग के लिए उत्तरकाशी जनपद के करीब 21 हजार युवाओं को कोरोना का टीका नहीं लगा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग का कोविड टीकाकरण का 100 फीसदी लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पा रहा है। 

जनपद में कुल 2 लाख 34 हजार 892 नागरिकों का टीकाकरण होना है, जिसमें 18 से 44 आयुवर्ग के 1 लाख 49 हजार 945 व 45 आयुवर्ग व इससे ऊपर के 84 हजार 947 नागरिक शामिल हैं। 18 से 44 आयु वर्ग के 1 लाख 20 हजार 588 नागरिकों को पहली डोज लग चुकी है, लेकिन इस आयु वर्ग के शेष 21 हजार युवा अब तक पहली डोज भी नहीं लगा पाए हैं।

टीकाकरण अभियान के नोडल एसीएमओ डा. विपुल कुमार विश्वास ने बताया कि इस आयु वर्ग की पहली डोज 81 फीसदी लोगों को लग चुकी है, लेकिन शेष युवा अब न के बराबर पहुंच रहे हैं। ये 21 हजार युवा कहां हैं, इनकी कोई जानकारी नहीं है। विभाग ने 10 दिनों के भीतर 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।

विस्तार

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 24 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या भी घंटकर 313 पहुंच गई है। जबकि रविवार को प्रदेश में 317 सक्रिय मामले हैं। 

उत्तराखंड: प्रदेश में आज बनेगा कोविड टीकाकरण का नया रिकॉर्ड, दो लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 12154 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, चंपावत और टिहरी में एक- एक, देहरादून में छह, हरिद्वार में तीन, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में दो-दो व पौड़ी में पांच संक्रमित मरीज मिले हैं। 

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342771 हो गई है। इनमें से 329030 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7377 लोगों की जान जा चुकी है।

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 31 अगस्त तक बढ़ा

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू मंगलवार सुबह छह बजे से 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। सरकार ने कोविड कर्फ्यू में कोई नई रियायत नहीं दी है, न ही कोई नई बंदिश लगाई है। मुख्य सचिव व उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.सुखबीर सिंह संधू ने इसकी एसओपी जारी की है।


आगे पढ़ें

उत्तरकाशी में 21 हजार युवाओं को नहीं लगी पहली डोज

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *