देहरादून में रोजगार मेले में उमड़ी भीड़, 400 पदों पर है भर्ती का मौका

करीब पांच महीने बाद लगा रोजगार मेला

देहरादून। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मेले में कोरोना गाइडलाइन का पालन हो इसके लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। सृजित पदों के बराबर आवेदक न आने की वजह से दो-तीन बार रोजगार मेला स्थगित कर चुके देहरादून क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग का रोजगार मेला करीब पांच महीने बाद आज मंगलवार को आयोजित किया गया।

मेले में नौकरी के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे हैं। इस बार रोजगार मेले में 23 निजी कंपनियों के करीब 400 पदों पर रोजगार के अवसर हैं। सोमवार शाम तक 450 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। अभ्यर्थी मौके पर भी पंजीकरण करा सकते हैं।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मेले में कोरोना गाइडलाइन का पालन हो इसके लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। मेले के दिन भी अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस बार आवेदकों की संख्या 500 करीब होने की उम्मीद है।

मेले में भाग लेने वाली कंपनियों की संख्या को 16 से बढ़ाकर 23 कर दी गई है। किसी भी सूरत में मेले को स्थगित नहीं किया जाएगा। युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिले इसके लिए पूरी तैयारियां की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *