ऋषिकेश 31 जुलाई 2025: सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा नगर क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छ हाथ, स्वच्छ घर, स्वच्छ पड़ोस, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ नाले जल निकाय व स्वच्छ सार्वजनिक स्थल विषयों पर छात्र-छात्राओं ने सुंदर चित्रकला की।
जूनियर वर्ग:-
जूनियर वर्ग में जीएमपीएस ढालवाला स्कूल की छात्रा आरूषी ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय की छात्रा रोशनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मध्यम वर्ग में लाल बहादुर शास्त्री के छात्र यश राजभर ने प्रथम, विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल की छात्रा अनन्या ने द्वितीय और पूर्णानंद पब्लिक स्कूल के छात्र विहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग:-
सीनियर वर्ग में पूर्णानंद इंटर कॉलेज की छात्रा संजना ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय, करिश्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को माननीय पालिकाध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण जी ने प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सभी ने स्वच्छता की शपथ ली और नगर क्षेत्र को सुंदर बनाने का संकल्प लिया।
“आइए हम भी अपने शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें और बीमारियां भगाएं”