राज्य ब्यूरो, देहरादून: चारधाम यात्रा को लेकर कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे प्रश्नों पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस चारधाम यात्रा में अव्यवस्था का दुष्प्रचार व कानून व्यवस्था को लेकर गलतबयानी कर देवभूमि की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है।भाजपा नेता चौहान ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस प्रवक्ता यात्रा व्यवस्था को लेकर स्वयं गलत वीडियो जारी करने पर माफी मांग रही हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित अन्य नेता अभी भी अनर्गल बयानबाजी कर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। लगता है कांग्रेस को राज्य में रिकार्ड तीर्थयात्रियों का पहुंचना हजम नही हो रहा है। वह भय का वातावरण पैदा कर देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को यहां आने से रोकना चाहती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राज्य में कानून व्यवस्था के मामले में भी अनर्गल आरोप लगाकर राज्य को बदनाम करने के प्रयासों में जुटे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुआई में सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर बेहतर कार्य कर रही है।चारधाम क्षेत्र में बुजुर्ग व महिलाओं की सहायता में जुटे सुरक्षा कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्य कांग्रेस को नहीं दिखाई पड़ रहे। कांग्रेस नेताओं को शांतिपूर्ण व सुचारू ढंग से संचालित की जा रही चारधाम यात्रा सहन नहीं हो रही है।
चौहान ने कहा कि कांग्रेस के लोग सुनियोजित ढंग से राज्य की व्यवस्था को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। इसका उदाहरण कांग्रेस की प्रवक्ता द्वारा इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया गया यात्रा का पुराना वीडियो है। अब इस बारे में संबंधित प्रवक्ता ने सार्वजनिक माफी में स्वीकारा है कि इससे प्रदेश की छवि खराब होती है। अफसोस इस बात का है कि कांग्रेस के बड़े नेता इससे सबक नहीं ले रहे।
पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। ऐसे में यात्रा की गति को थोड़ा धीमा करते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि धामों में वहन क्षमता के अनुरूप ही यात्री आएं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि सभी धामों में वहां की वहन क्षमता के हिसाब से सरकार ने पूरी तैयारियां की हैं। यात्रियों को आसानी से धामों में दर्शन हों और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसी के दृष्टिगत वहन क्षमता के हिसाब से धामों में दर्शन की संख्या तय की गई है।उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित धामों की परिस्थिति को भी समझें। यात्रा पर आने से पहले स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं।