आई0एच0एम0एस0 संस्थान ने प्लेसमेंट की कड़ी में एक और कीर्तिमान स्थापित किया

सार

आई0एच0एम0एस0 संस्थान में होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों का पांच सितारा होटलों में हुआ चयन , परिवारजनों के चेहरे पर उत्साह के साथ मुस्कान लाने में कामयाब रही।

समाचार विस्तार से पढ़ें :-

आई0एच0एम0एस0 संस्थान में होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट की चयन प्रक्रिया प्रारंभ होने पर आज सभी विद्यार्थियों में खुशी की लहर रही। संस्थान ने प्लेसमेंट की इस कड़ी में एक और कीर्तिमान स्थापित किया। महामारी कि इस भयावह त्रासदी में प्लेसमेंट की यह प्रक्रिया विद्यार्थियों और उनके परिवारजनों के चेहरे पर उत्साह के साथ मुस्कान लाने में कामयाब रही।
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी तरुण कांत जोशी ने बताया कि संस्थान विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए योजनाबद्ध तरीकों से आगे बढ़ रहा है और संस्थान कोरोना काल में भी विद्यार्थियों के लिए प्रयासरत है और इसी वजह से संस्थान विद्यार्थियों को अनेक बेहतरीन विकल्प देने में सफल रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यार्थियों का चयन आकर्षक वेतन के साथ उच्च स्तरीय पांच सितारा होटलों में हुआ है।

चयनित होने वाले विद्यार्थियों  : –

होटल क्रॉउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा – अभिषेक रावत, कृष्णा गुप्ता, सोनल, सूरज रावत, यश कर्णवाल ।
हयात रीजेंसी दिल्ली –  नवीन नेगी, यश कर्णवाल, सोमेश रावत, मोहित नेगी।
प्राइड उदयपुर –  अंकित सिंह रावत, हिमांशु पाल, कृष्णा गुप्ता, राहुल नेगी, सौरभ कुमार, शिवम टम्टा, सोनल सारा।
रेडिसन कौशांबी –  सारांश, सुमित भारद्वाज ।
रफ्फ्लेस उदयपुर –  प्रवीण धूलिया ।

अन्य विद्यार्थियों का आन जॉब ट्रेनिंग (कैरियर प्रशिक्षण हेतु) चयन हुआ।

द फर्न द्वारिका गुजरात – अजय कुमार, सिमरन जोशी , अजय रावत ।
रामाडा नीमराना –  आकाश सिंह, कुणाल जोशी ।
ली मेरिडियन गुरुग्राम –  फैजान, मुकेश पंचोली, नकुल कुमार ।
आईटीसी फार्च्यून गुरुग्राम –  हेमंत गुसाईं, मोहम्मद सलमान ।
एस्सेंटिया होटल इंदौर –  अभिषेक जुगराण, पवन बिष्ट, हिमांशु सिंह ।

सभी चयनित विद्यार्थियों ने अपनी खुशी का इजहार संस्थान के प्रति अपना आभार प्रकट कर किया और बताया कि यह अनुभवी अध्यापकों द्वारा बताये गये प्रभावी मार्गदर्शन एवं विषयगत शिक्षा से ही संभव हो पाया है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर बी0एस0 नेगी ने इस सफलता के लिए सभी को बधाई प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

होटल मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि संस्थान होटल इंडस्ट्री एवं टूरिज्म के क्षेत्र में विद्यार्थियों को अग्रणी रखने में सेवारत है और इस कड़ी में संस्थान के साथ जो भी विद्यार्थी अपना भविष्य इस क्षेत्र में बनाना चाहता है वह संस्थान के साथ जुड़ सकता है। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर बी0एस0 नेगी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अजय राज नेगी, डायरेक्टर एकेडमिक्स सुनील कुमार पंवार एवं विभागाध्यक्ष प्रदीप रावत भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *