ऋषिकेश। आज दिनांक से 15 अप्रैल 2025 को स्वच्छ गंगा – हमारी जिम्मेदारी के अंतर्गत शीशम झाड़ी एस.टी.पी.प्लांट के समीप गंगा तट पर ऋषिकेश मुनिकिरेती ढालवाला नगर पालिका की अध्यक्षा माननीय श्रीमती नीलम बिजल्वाण द्वारा योग ग्रुप की महिलाओं व पर्यावरण मित्रों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा कि हम सभी की यह सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि गंगा जी को स्वच्छ बनाए रखें और उसे दूषित होने से बचाएं।
माननीय अध्यक्षा श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने कहा कि आइए, एकजुट होकर यह संकल्प लें कि हम न केवल गंगा बल्कि अपने पूरे नगर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाएंगे। इस अभियान में सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गंगा तट की सफाई की।