उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 25 सितम्बर 2025; प्रिय शिक्षक एवं सहकारी बन्धुओं एवं बहनों, यह परम हर्ष का विषय है कि राजकीय प्रारम्भिक शिक्षक ऋण एवं बचत सहकारी समिति लिए 102 चन्द्रनगर, देहरादून दिनॉक -27 सितम्बर 2025 को अपना 72 वाँ वार्षिक अधिवेशन आयोजित कर रही हैं। मैं उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक जनपद देहरादून के समस्त शिक्षकों के अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में समिति के प्रशासक / प्रशासकीय कमेटी के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।
समिति जनपद देहरादून के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गम से अतिदुर्गम प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा शहरी क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की एक आदर्श वित्त समिति है, जो कि अपने सदस्यों को सहकारिता के सिद्धान्तों व नियमों के अन्तर्गत बहुत ही आसान किश्तों व अन्य सभी प्रचलित बैंको से भी कम ब्याज दर पर अल्प समय में ऋण उपलब्ध करा रही है। वर्तमान में 2266 पंजीकृत सदस्यों का जीवन स्तर सुधारने में अतिमहत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
वर्ष 2023-24 टर्न ओवर / वर्ष का कारोबार- ₹2,43,86,46,942.17 तथा वर्ष 2024-25 ₹ 2,28,78,61,113.10 रहा। वहीं रक्षित निधि (रिजर्व फण्ड) ₹ 8,60,98,158.00 (वर्ष 2023-24) से बढ़कर वर्ष 2024-25 में ₹ 9,79,58,149.00 रहा। सदस्यों को वितरित ऋण- ₹ 66,56,85,000.00 (वर्ष 2023-24) से बढ़कर वर्ष 2024-25 में ₹ 69,75,55,000.00 हो गया है। वहीं वर्ष का लाभ ₹ 2,38,45,829.05 (वर्ष 2023-24) से बढ़कर वर्ष 2024-25 में ₹ 2,75,61,120.14 जो कि गत वर्ष से ₹ 37,15,291.09 अधिक रहा है।
समिति अपने समस्त सदस्यों को लगातार बिना किसी अवरोध के तत्काल मांग पर बहुत कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराती आ रही है। समिति के खातों का डिजिटाइजेशन होना ,एस०एम०एस० की सुविधा जिससे प्रति माह सदस्यों के व्यक्तिगत खाते का विवरण समय से प्राप्त होना समिति के सदस्यों हेतु सुखद है।
वर्तमान में समिति अपने सदस्यों को 6.5 प्रतिशत ब्याज की दर पर ऋण उपलब्ध करा रही है तथा अमानतों पर 5.5 प्रतिशत ब्याज प्रदान कर रही है। मात्र 1 प्रतिशत के अन्तर पर अपना कार्य करते हुए समिति सदस्यों के हिस्सों पर गत वर्ष 8.25% की तुलना में 7% प्रतिशत लाभांश प्रदान कर रही है। 1.25 % लाभांश में कमी जरूर चिंता का विषय बना हुआ है। गत वर्ष की वार्षिक अधिवेशन में समिति की सदस्यों हेतु आकस्मिक लोन की सीमा को 2 लाख किये जाने पर प्राथमिक संगठन की मेरे द्वारा मांग पूर्ण होने पर, समस्त सम्मानित सदस्यों की ओर से समिति का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। भविष्य में भी यह समिति विभागीय नियमों का पालन करते हुए अपने सदस्यों के हितों का ध्यान सर्वोपरि रखेगी ऐसी पूर्ण आशा है।
अन्य वर्षों की भाँति इस वर्ष भी समिति वार्षिक अधिवेशन व प्रतिवेदन पुस्तिका के प्रकाशन के अवसर पर समिति के सभी सम्मानित सदस्यों, प्रशासक / प्रशासकीय कमेटी के सदस्यों, एवं समिति के सचिव तथा कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करता हूँ।
आपका अपना
धर्मेन्द्र सिंह रावत
(जिलाध्यक्ष)
उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ /
उत्तराखण्ड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन
जनपद – देहरादून ,उत्तराखण्ड।