CRIME NEEWS: साले ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर की जीजा की हत्या की

CRIME NEEWS:

हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र के चंडीघाट माजरा की खत्ता बस्ती में देर रात एक युवक ने मामूली विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अपने जीजा को ही मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी साले की तलाश में पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक, खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा में लड्डू उर्फ लक्की और उसके जीजा दुर्गेश के घर आसपास हैं। मंगलवार देर रात जीजा साला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि लड्डू उर्फ लक्की ने लाठी डंडों से अपने जीजा दुर्गेश पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। लहूलुहान हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दुर्गेश की मौत हो गई।

जानकारी मिलने पर दुर्गेश के परिजन इकट्ठा होकर लक्की के घर पहुंच गए और आक्रोश जताते हुए हंगामा करने लगे.सूचना मिलने पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और दुर्गेश के परिजनों को शांत करते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पीड़ित और आरोपी सगे रिश्तेदार होने के चलते उनके घर आसपास हैं। इसलिए तनाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *