CRIME NEWS:
ऋषिकेश क्षेत्र से चोरी हुए टाटा सूमो वाहन के साथ नागालैंड निवासी अभियुक्त को फतेहगंज ,UP से किया गिरफ्तार अभियुक्त घूमने के लिए आया था ऋषिकेश, मौका देखकर दिया था घटना को अंजाम।
चोरी के वाहन को बेचने के लिए ले जा रहा था बिहार, वाहन को बेचकर नागालैंड भागने की फिराक में था अभियुक्त।
कोतवाली ऋषिकेश में वादी निवासी 339 सुभाष बनखण्डी ऋषिकेश द्वारा लिखित तहरीर दी कि उन्होंने अपनी टाटा सूमो UK14TA-0050 हरीशचन्द्र स्कूल विलाना होटल रेलवे रोड ऋषिकेश के पास खडी की थी, दिनाँक 13/08/2024 को वे उक्त स्थान पर अपनी टाटा सूमो को देखने गये तो उनका वाहन उक्त स्थान पर खडा नही था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है।
टाटा सुमो में लगे फास्टैग का प्रत्येक टोल प्लाजा से पैसे कटने का मैसेज वादी के फोन में आ रहा था, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम द्वारा उस रास्ते पर गाड़ी का पीछा किया गया, तो वादी के मोबाइल पर अंतिम टोल का मैसेज तिरिया खेतल का मिलने पर पुलिस टीम के द्वारा फतेहगंज उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग पर उक्त वाहन की तलाश की गई तो थिरिया खेतल टोल से एक किलोमीटर पहले कच्चे मार्ग पर उक्त टाटा सुमो खड़ी दिखाई दी, जिसके अंदर सीसीटीवी कैमरे में दिखाई देने वाला अभियुक्त ड्राइवर सीट पर सोता मिला, जिसको पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त- एकोन थंग उर्फ सशु पुत्र रखेल लोठा निवासी ग्राम पोगीटोंग, थाना व जिला ओखा, नागालैंड, उम्र 35 वर्ष।
#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #crime