देहरादून, संवाददाता। देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में नगर निकाय की मतगना सुबहा 9:00 बजे से शुरू हो गई है। राज्यभर में सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पहले चरण में मेयर प्रत्याशियों की मतगणना शुरू हो गई हैं। उस के बाद दूसरे चरण में पार्षदों के पदों की मतगणना होगी। देहरादून में भाजपा प्रत्याशी एवं कांग्रेस प्रत्याशी की सीधी टक्कर है। भाजपा ने जहाँ शोरभ थपलियाल को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने वीरेंद्र पोखरियाल को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है।
प्रदेश में कुल 30,29,028 मतदाता हैं, जिनमे से 19,81,200 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ख़ासतौर पर देहरादून नगर निगम में 432,000 वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इसके लिए सात हॉल बनाए गए हैं। मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट खोले जाएँगे।