आसमान से बरस रही आफत, बारिश से दो की मौत; कई सड़कें बंद

उत्तराखंड में बरसात आफत बनी हुई है। बरसात के बाद नदियां उफान पर हैं। बारिश के बाद भूस्खलन से कई सड़कें भी बंद हो गईं हैं।नैनीताल जिले में भारी बारिश के बीच हुई घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। कैंची धाम के पास कार पर पहाड़ से बोल्डर गिरने से मुरादाबाद निवासी पर्यटक की मौत हो गई जबकि हल्द्वानी में उफनाये नाले में गिरने से एक होमगार्ड की जान चली गई। उधर, सीमांत पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है।

पूरे कुमाऊं में कई जगह मकान धराशायी होने की घटनाएं हुई हैं और करीब 55 आंतरिक सड़कें मलबा आने से बंद हैं। टनकपुर के पास पिथौरागढ़ हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा बारिश से बह गया है। नैनीताल जिले में मुरादाबाद निवासी पर्यटक जतिन दिवाकर अपने तीन साथियों के साथ घूमने आए थे।

कैंचीधाम जाते वक्त रास्ते में उनकी कार पर पहाड़ से बोल्डर आ गिरा। हादसे में जतिन की मौत हो गई जबकि उनके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हल्द्वानी में एसएसपी कैम्प कार्यालय में तैनात होमगार्ड महेश चंद्र पलड़िया (40) की उफनाये जमरानी नाले में गिरने से मौत हो गई।

उधर, सीमांत पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। जिससे पहाड़ की चोटियां बर्फ से लकदक नजर आ रही हैं। निचले इलाकों में बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के बीच पारा भी तेजी से लुढ़का है। हालत यह है कि एक सप्ताह के भीतर तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई है।

पिथौरागढ़ जिले में तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। जिले में 18 आंतरिक सड़कें बंद थीं जिसमें से 10 सड़कें खोली जा चुकी हैं। यहां काली नदी चेतावनी निशान से ऊपर बह रही है। चम्पावत जिले में 25 आंतरिक सड़कें बंद हैं। जिले में बीते 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है।

जिले में टनकपुर के पास पिथौरागढ़ हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा मूसलाधार बारिश में बह गया। स्वाला विश्राम घाट में एनएच का यह बहकर खाई में समा गया। राष्ट्रीय राजमार्ग टूटने पर वाहनों को वापस लौटाया गया। यहां पहाड़ी काटकर कल रविवार तक छोटे वाहनों के लिए सड़क खुलने की संभावना जताई गई है। हालांकि लगातार मलबा और पत्थर गिरने से रास्ता खोलने में बाधा पैदा हो रही है।

इसके अलावा हल्द्वानी सहित आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह से बारिश का सिलसिला जारी रहा। रामनगर में धनगढ़ी नाला उफान पर आने से बाइक सवार दो युवक बहने से बाल-बाल बच गए। शुक्रवार देर रात मुनस्यारी के पंचाचूली, राजरंभा, हसलिंग सहित अन्य ऊंची चोटियों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। मुनस्यारी से बर्फ से ढकी चोटियां साफ नजर आ रही हैं।

चंपावत जिले में भारी बारिश के कारण शारदा नदी और अन्य नदी-नालों में जलस्तर काफी बढ़ गया है। घाट किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है। राहत शिविर बनाए हैं। NH-9 और कुछ ग्रामीण सड़कें बंद हैं जिन्हें खोलने का प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *