उत्तरकाशी/ संवाददाता। 26 सितम्बर 2025: आई डी बी आई बैंक उत्तरकाशी के शाखा प्रबंधक श्री गौरव अरोड़ा ने सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल पेश करते हुए जिला अस्पताल उत्तरकाशी को इलेक्ट्रॉलाइट एनालाइज़र और पल्मोनरी फंक्शनल टेस्ट (पीएफटी) मशीन भेंट की है। दोनों मशीनों की कुल लागत लगभग 2 लाख रुपये है। अब जिला चिकित्सालय में मरीजों को इन जांचों की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगी।
अब तक अस्पताल में इन मशीनों की कमी के कारण मरीजों को देहरादून या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। समय और धन की बर्बादी के साथ मरीजों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ती थी। लेकिन आई डी बी आई बैंक की इस सौगात से मरीजों को घर के पास ही अत्याधुनिक जांच की सुविधा मिलेगी।
इलेक्ट्रॉलाइट एनालिज़र मशीन मरीजों के शरीर में सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम जैसे आवश्यक तत्वों की जांच करती है। गंभीर मरीजों और आईसीयू वार्ड में भर्ती रोगियों के लिए यह जांच जीवन रक्षक साबित होती है। समय पर जांच रिपोर्ट मिलने से डॉक्टरों को उपचार में आसानी होगी और मरीजों को त्वरित एवं सही उपचार मिल सकेगा।
पल्मोनरी फंक्शनल टेस्ट (पीएफटी) मशीन श्वसन रोगों जैसे अस्थमा, सीओपीडी और फेफड़ों की अन्य बीमारियों के आकलन के लिए उपयोगी है। उत्तरकाशी जैसे पहाड़ी जिले में जहां सांस संबंधी बीमारियाँ आम हैं, यह मशीन मरीजों के लिए बेहद मददगार होगी। श्वसन रोग विशेषज्ञों के अनुसार इस मशीन से मरीजों को समय रहते सटीक निदान मिलेगा, जिससे उनका उपचार और बेहतर हो सकेगा।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ प्रेम सिंह पोखरियाल ने आई डी बी आई बैंक की सराहना करते हुए कहा—
“यह कदम जिला अस्पताल के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इन मशीनों के आने से स्वास्थ्य सेवाएँ और अधिक मजबूत होंगी तथा मरीजों को अब देहरादून जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। हम बैंक का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।”
जिला चिकित्सालय की श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ बीना रमोला ने भी आभार प्रकट करते हुए कहा—
“पीएफटी मशीन से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले सांस संबंधी रोगियों को जांच के लिए बाहर भेजना पड़ता था, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर ही जांच संभव होगी। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी।
आई डी बी आई बैंक की यह पहल सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है। बैंक ने यह साबित किया है कि केवल वित्तीय सेवाएँ ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य और समाज की बेहतरी में भी संस्थाओं को योगदान देना चाहिए। स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सेवा में सहयोग देकर बैंक ने जिले के हजारों मरीजों को सीधा लाभ पहुँचाया है।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार इन मशीनों से जिले के हजारों मरीज लाभान्वित होंगे। आईसीयू, आपातकालीन सेवाओं और श्वसन रोगियों के लिए यह उपकरण किसी वरदान से कम नहीं होंगे। आने वाले वर्षों तक इनका उपयोग लोगों की जान बचाने और उनकी पीड़ा कम करने में सहायक होगा।
इस मौके पर प्रमुख अधीक्षक डॉ प्रेम सिंह पोखरियाल, श्री गौरव अरोड़ा शाखा प्रबंधक आई डी बी आई बैंक उत्तरकाशी, डॉ मनोज असवाल (प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी पुरोला) श्री गिरीश उनियाल जन-सम्पर्क अधिकारी, डॉ बीना रमोला (श्वसन रोग विशेषज्ञ), डॉ पंकज सिंह (अस्थि रोग विशेषज्ञ ), डॉ मोहित लवानिया(ई एन टी सर्जन), डॉ विकास सेमवाल (हृदय रोग विशेषज्ञ ), डॉ दानिश जमाल (बाल रोग विशेषज्ञ )श्रीमती आशा भारद्वाज (वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी ), श्री अरविन्द मटूड़ा (प्रभारी पैथोलॉजी ),श्री जगमोहन चौहान (लैब तकनीशियन ),श्री विजय भट्ट (प्रधान सहायक ), श्री जोगेन्दर सिंह पड़ियार (अध्यक्ष महासंघ ) एवं समस्त अधिकारी -कर्मचारी जिला अस्पताल उपस्थित रहें!