CRIME NEWS:
स्मैक की तस्करी में लिप्त बरेली का नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, अभियुक्त के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।
थाना सहसपुर पुलिस द्वारा दिनांक 18.08.2024 की रात्रि मे चैकिंग के दौरान मेण्टल हॉस्पिटल के पास सारणा नदी के पुल के नीचे से अभियुक्त इकबाल अली पुत्र साबिर अली को 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त- इकबाल अली पुत्र साबिर अली निवासी रामलीला गोटिया हार्डमैन, प्रेंमनगर, जिला बरेली (उ0प्र0)
हाल निवासी अशरफ का मकान पीठ वाली गली, सेलाकुई देहरादून, उम्र 24 वर्ष
#UKPoliceStrikeOnCrime #UttarakhandPolice #Crime