उगाही एवं संदिग्ध गतिविधियों पोस्टमार्टम हाउस का एक कर्मचारी हटाया, दो से जवाब तलब

जिला अस्पताल कोरोनेशन के पोस्टमार्टम हाउस में मृतकों के परिजनों से उगाही एवं संदिग्ध गतिविधियों पर सीएमओ डा. मनोज उप्रेती ने एक कर्मचारी को हटा दिया और दो से जवाब तलब किया है। जवाब सही नहीं देने पर सितंबर माह का वेतन रोके जाने की चेतावनी दी है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने लोगों से उगाही का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। वहीं काफी दिनों से डाक्टर भी सीएमओ को उनकी वीडियो एवं फोटो भेजकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एक अन्य कर्मचारी को यहां तैनात किए जाने की मांग उठाई है।

सीएमओ डा. मनोज उप्रेती के आदेश के मुताबिक जिला अस्पताल की पीएमएस की ओर से कर्मचारी अशोक कुमार एवं वेदप्रकाश के संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने एवं लोगों से रुपये मांगने के संबंध में चिट्ठी लिखी थी। वहीं मृतक कुंवर सिंह पंवार के बेटे रवि ने भी पेास्टमार्टम के लिए 1500 रुपये मांगने की शिकायत की थी। सफाई कर्मचारी अशोक कुमार को हटाकर मूल तैनाती प्रेमनगर अस्पताल भेज दिया गया है। अशोक कुमार और वेदप्रकाश से तीन दिन में जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनका सितंबर माह का वेतन रोका जाएगा। सीएमओ के मुताबिक एक अन्य कर्मचारी की व्यवस्था की जा रही है। उधर, आईएमए ब्लड बैंक के पदाधिकारियों ने भी सीएमओ से वार्ता कर इस तरह से रुपये मांगे जाने पर नाराजगी जताई थी और कार्रवाई की मांग की थी। क्योंकि जिनके साथ अभद्रता एवं रुपये मांगे गए, वह आईएम में कर्मचारी है। वहीं डाक्टरों ने भी सीएमओ को वीडियो एवं फोटो भेजकर कार्रवाई करने के लिए कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *