लगातार दूसरे साल नहीं होगा उत्तरायणी का मेला

डीएम ने शासन को कोविड गाइडलाइन को देखते हुए यह फैसला लिया

बागेश्वर। बागेश्वर के ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले पर इस साल भी कोरोना की मार पड़ गई है। इस बार भी उत्तरायणी का मेला नहीं होगा। डीएम ने शासन को कोविड गाइडलाइन को देखते हुए यह फैसला लिया है। मेले में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। स्थानीय व्यापारियों और स्थानीय उत्पादकों को ही दुकान लगाने की अनुमति रहेगा। यह पहला मौका है, जब लगातार दूसरे साल उत्तरायणी मेला नहीं होगा।

कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सात जनवरी को जारी सरकार की एसओपी के मद्देनजर डीएम विनीत कुमार ने उत्तरायणी मेले को लेकर जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों की बैठक ली। डीएम ने कहा कि नई गाइडलाइन के अनुसार 16 जनवरी तक सभी सार्वजनिक समारोह (मनोरंजन/शैक्षिक/सांस्कृतिक आदि) गतिविधियों पर प्रतिबंध है। इसलिए पहले की बैठकों में उत्तरायणी मेले को तीन दिन तक आयोजित करने के निर्णय लिया गया था, जिसे स्थगित किया जाता है। अब उत्तरायणी के दौरान कोई भी आयोजन नहीं होंगे। डीएम ने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्थानीय व्यापारियों और स्थानीय उत्पादकों को दुकानें लगानी की अनुमति होगी।
———————————————-
उत्तरकाशी में नहीं होगा माघ मेला, प्रशासन ने लिया निर्णय

उत्तरकाशी। माघ मेले को ओमिक्रॉन का ग्रहण लग गया। प्रशासन ने मेला नहीं कराने का निर्णय लिया है। जिला पंचायत प्रशासन की ओर से पूर्व में मेले के आयोजन के लिए कमेटियों का गठन भी कर दिया गया था। बीते दो वर्षों से कोरोना संक्रमण काल के चलते मेले का आयोजन नहीं हो पाया है। इस बार जिला पंचायत प्रशासन ने मेले के आयोजन का निर्णय लिया था, जिसके लिए जिला पंचायत प्रशासन ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व पालिका के साथ बैठक कर मेले की रूपरेखा भी तैयार की थी, लेकिन अब एक बार फिर माघ मेला कोरोना की भेंट चढ़ गया है।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव को देखते शासन ने 16 जनवरी तक समस्त सार्वजनिक समारोह (मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक आदि) पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। ऐसा किए जाने पर आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 के तहत कार्रवाई किए जाने चेतावनी दी गई है। माघ मेले का आयोजन 14 से 22 जनवरी तक किया जाना था, जिसे प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मेले के आयोजन को निरस्त कर दिया गया है। अब मेला आयोजित नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *